झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 20,321 संक्रमित, 204 की मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हुई है. कोरोना का आंकड़ा 23,96,638 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,53,622 है. इसके साथ ही 16,95,982 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 47,033 लोगों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 12, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 1:15 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. बुधवार को 743 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20,321 पहुंच गया है. इनमें कुल 12,412 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है.

4,04,130 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,04,130 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 60.21% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 523 351 2
चतरा 451 326 1
देवघर 713 501 5
धनबाद 1312 913 21
दुमका 205 117 0
पूर्वी सिंहभूम 3,361 1,441 78
गढ़वा 684 496 4
गिरिडीह 1,066 954 6
गोड्डा 600 545 3
गुमला 477 328 1
हजारीबाग 927 600 14
जामताड़ा 170 117 0
खूंटी 370 82 2
कोडरमा 759 433 6
लातेहार 480 322 0
लोहरदगा 324 252 2
पाकुड़ 329 301 0
पलामू 876 493 3
रामगढ़ 628 470 4
रांची 3,918 2,001 35
साहिबगंज 361 177 5
सरायकेला 477 222 4
सिमडेगा 700 525 2
पश्चिमी सिंहभूम 610 445 6
कुल 20,321 12,412 204
Note:राज्य में अभी कुल 7,705 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 13, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details