झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, अब तक 19,578 संक्रमित, 194 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 60,963 नए मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं. गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 23,29,639 हो चुका है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,43,948 है. इसके साथ ही 16,39,600 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 46091 लोगों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 11, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 1:39 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को 700 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 19,578 पहुंच गया है. इनमें कुल 10,630 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,95,800 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,95,800 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 54.21% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 488 324 2
चतरा 451 263 1
देवघर 660 438 5
धनबाद 1209 639 19
दुमका 199 101 0
पूर्वी सिंहभूम 3182 1,115 73
गढ़वा 674 475 4
गिरिडीह 1,054 944 6
गोड्डा 588 260 3
गुमला 462 276 1
हजारीबाग 917 573 13
जामताड़ा 164 102 0
खूंटी 358 75 2
कोडरमा 748 428 6
लातेहार 454 271 0
लोहरदगा 312 217 2
पाकुड़ 327 211 0
पलामू 871 453 3
रामगढ़ 623 449 4
रांची 3,799 1,845 33
साहिबगंज 352 124 5
सरायकेला 441 165 4
सिमडेगा 666 515 2
पश्चिमी सिंहभूम 579 357 6
कुल 19,578 10,673 194
Note: राज्य में अभी कुल 8,754एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 12, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details