झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 18,878 संक्रमित, 191 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 53,601 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 6,39,929 तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 871 मौतें भी शामिल हैं

updates of corona patients in jharkhand on 10th August
कोरोना ट्रेकर

By

Published : Aug 10, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 2:07 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को 623 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18,878 पहुंच गया है. इनमें कुल 9,873 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 191 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,87,983 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,87,983 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 51.88% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 478 293 2
चतरा 449 244 1
देवघर 650 405 4
धनबाद 1140 596 19
दुमका 195 98 0
पूर्वी सिंहभूम 2994 1058 72
गढ़वा 666 455 4
गिरिडीह 1,047 811 6
गोड्डा 580 208 3
गुमला 450 250 1
हजारीबाग 905 549 13
जामताड़ा 157 101 0
खूंटी 351 60 2
कोडरमा 728 420 6
लातेहार 447 251 0
लोहरदगा 300 213 2
पाकुड़ 325 193 0
पलामू 743 420 3
रामगढ़ 603 411 4
रांची 3,698 1,776 32
साहिबगंज 341 121 5
सरायकेला 428 157 4
सिमडेगा 656 494 2
पश्चिमी सिंहभूम 549 289 6
कुल 18,786 9,873 191
Note:राज्य में अभी कुल 8,814 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 11, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details