झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 88,873 संक्रमित, 757 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोविड-19 के 72,049 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 67 लाख से अधिक हो गई, जबकि 57,44,694 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 67,57,132 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 986 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,04,555 हो गई है.

updates of corona patient in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 7, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 11:09 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 88,873 पहुंच गया है. इनमें कुल 78,089 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 757 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 847 मरीज मिले.

24,65,841 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 24,65,841 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 87.86% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,307 3,852 31
चतरा 1221 1095 8
देवघर 2,661 2,497 15
धनबाद 5,384 4777 65
दुमका 1132 909 8
पूर्वी सिंहभूम 14798 12795 311
गढ़वा 2237 2113 9
गिरिडीह 3164 3006 11
गोड्डा 1709 1599 7
गुमला 1734 1527 2
हजारीबाग 3693 3196 24
जामताड़ा 849 728 2
खूंटी 1625 1284 4
कोडरमा 3,069 2781 24
लातेहार 1566 1321 4
लोहरदगा 1348 1013 7
पाकुड़ 793 621 2
पलामू 2818 2683 11
रामगढ़ 3,627 3449 21
रांची 21026 17784 133
साहिबगंज 1373 1268 9
सरायकेला 3138 2763 9
सिमडेगा 1701 1510 4
पश्चिमी सिंहभूम 3900 3507 35
कुल 88,873 78,089 757
Note: राज्य में अभी कुल 10,027 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Oct 7, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details