झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 88,026 संक्रमित, 747 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66 लाख से अधिक हो गई, जबकि 56,62,491 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,083 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 884 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,03,569 हो गई है.

updates of corona patient in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 6, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 11:00 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 88,026 पहुंच गया है. इनमें कुल 76,843 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 747 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 816 मरीज मिले.

24,18,178 लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल 24,18,178 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 87.29% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.84% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,256 3,737 31
चतरा 1219 1068 8
देवघर 2,631 2,466 15
धनबाद 5,342 4725 65
दुमका 1122 892 8
पूर्वी सिंहभूम 14703 12644 308
गढ़वा 2227 2101 9
गिरिडीह 3161 2970 10
गोड्डा 1690 1589 7
गुमला 1715 1522 2
हजारीबाग 3668 3159 24
जामताड़ा 846 726 2
खूंटी 1618 1247 4
कोडरमा 3,056 2750 23
लातेहार 1561 1300 4
लोहरदगा 1343 1009 7
पाकुड़ 793 619 2
पलामू 2792 2641 11
रामगढ़ 3,599 3413 21
रांची 20746 17344 128
साहिबगंज 1366 1256 9
सरायकेला 3105 2708 9
सिमडेगा 1683 1502 4
पश्चिमी सिंहभूम 3784 3455 35
कुल 87,210 75,531 743
Note: राज्य में अभी कुल 10,436 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Oct 6, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details