झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 87,210 संक्रमित, 743 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है, जिनमें 9,34,427 सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं.

updates of corona patient in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 5, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 10:00 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 87,210 पहुंच गया है. इनमें कुल 75,531 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 743 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 877 मरीज मिले.

23,94,406 लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल 23,94,406 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 86.60% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,206 3,737 31
चतरा 1211 1068 8
देवघर 2,624 2,452 15
धनबाद 5,299 4625 64
दुमका 1114 868 8
पूर्वी सिंहभूम 14633 12408 308
गढ़वा 2192 2053 9
गिरिडीह 3139 2941 10
गोड्डा 1683 1564 7
गुमला 1703 1520 2
हजारीबाग 3648 3127 24
जामताड़ा 840 722 2
खूंटी 1569 1210 4
कोडरमा 3,036 2667 23
लातेहार 1550 1265 4
लोहरदगा 1332 950 7
पाकुड़ 786 619 2
पलामू 2774 2607 11
रामगढ़ 3,571 3383 21
रांची 20427 16866 127
साहिबगंज 1358 1253 9
सरायकेला 3058 2670 9
सिमडेगा 1666 1499 4
पश्चिमी सिंहभूम 3757 3418 34
कुल 87,210 75,531 743
Note: राज्य में अभी कुल 10,936 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Oct 5, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details