झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सुचिता मिश्रा हत्याकांड: आरोपी शशि भूषण मेहता के खिलाफ बीजेपी ऑफिस में पीड़ित परिजनों का हंगामा - Suchita Mishra murder case in ranchi

शिक्षिका सुचिता मिश्रा हत्या मामले में पीड़ित परिवार रांची के बीजेपी ऑफिस पहुंच धरना दे दिया है. दरअसल, सुचिता मिश्रा हत्या के आरोपी निजी स्कूल संचालक शशि भूषण मेहता बीजेपी में शामिल होन वाले हैं और पीड़ित परिवार इसका विरोध कर रहा है.

हंगामा करते परिजन

By

Published : Oct 3, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 1:43 PM IST

रांची: बहुचर्चित सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में आरोपी राजधानी के एक निजी स्कूल संचालक शशि भूषण मेहता के बीजेपी में जॉइनिंग को लेकर प्रभावित परिवार ने विरोध शुरू कर दिया है. परिवार के लोग बीजेपी मुख्यालय के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पीड़ित परिजन से बातचीत करते संवाददाता

बीजेपी नेताओं से की थी मुलाकात
उनकी मांग है कि मेहता की बीजेपी में जॉइनिंग पर रोक लगे. इस बाबत मृतका के बेटे और भाभी ने बुधवार को बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी. पीड़ित परिवार की माने तो इस बात पर उन्हें आश्वासन भी दिया गया था.

ये भी पढ़ें-मंत्री जी डाकिया के हाथों भेज रहे संदेश, 50 हजार से ज्यादा लोगों के पास पहुंचेगा मैसेज

बीजेपी ऑफिस के बाहर धरना
दरअसल, 11 मई 2012 को राजधानी के निजी स्कूल की शिक्षिका सुचिता मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उसके बाद उनके स्कूल के निदेशक पर शिक्षिका की हत्या के आरोप लगे. बाद में इस मामले की जांच हुई और फिलहाल मामला न्यायालय में है. परिजनों का कहना है कि मेहता पर पहले से हत्या और अधिक गंभीर आरोप लगे हैं. ऐसे लोगों को बीजेपी शरण देकर उन्हें महिमामंडित कर रही है.

ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, अब गर्भपात को लेकर कोर्ट के फैसले का इंतजार

पांकी विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ चुके हैं मेहता
मेहता पलामू के पांकी विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ चुके हैं और गुरुवार को वह बीजेपी में आधिकारिक रूप से शामिल हो रहे हैं. पार्टी कार्यालय में इस बाबत बाकायदा एक मिलन समारोह आयोजित कराया जा रहा है.

Last Updated : Oct 3, 2019, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details