झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 94,952 संक्रमित, 820 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में आज कोरोना के 67,735 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आकंड़ा बढ़कर 73.07 लाख पहुंच गया है. इस बीच तमिलनाडु में पूर्व विधायक और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम पार्टी के नेता पी वेत्रिवेल का गुरुवार शाम 6.44 बजे निधन हो गया. उन्हें कोविड -19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

update of corona tracker of jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 16, 2020, 2:49 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 94,952 पहुंच गया है. इनमें कुल 87,240 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 583 मरीज मिले.

27,67,553 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 27,67,553 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 91.87% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.86% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4703 4316 39
चतरा 1278 1164 10
देवघर 2,762 2,682 15
धनबाद 5,730 5376 75
दुमका 1176 1036 9
पूर्वी सिंहभूम 15,550 13857 319
गढ़वा 2343 2239 9
गिरिडीह 3247 3129 12
गोड्डा 1830 1744 7
गुमला 1882 1722 2
हजारीबाग 3867 3637 25
जामताड़ा 924 816 2
खूंटी 1788 1578 4
कोडरमा 3200 2997 25
लातेहार 1637 1509 5
लोहरदगा 1423 1395 8
पाकुड़ 820 758 2
पलामू 2887 2812 13
रामगढ़ 3764 3610 23
रांची 23576 20962 157
साहिबगंज 1422 1364 9
सरायकेला 3295 3004 9
सिमडेगा 1771 1658 4
पश्चिमी सिंहभूम 4082 3875 36
कुल 94,952 87,240 820
Note: राज्य में अभी कुल 6892 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details