झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,02,087, अबतक 885 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 82,29,313 हो गई है. देश में 5,61,908 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 75,44,798 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 45,230 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से 496 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई है.

update of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या

By

Published : Nov 2, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:10 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,02,087 पहुंच गया है. इनमें कुल 95,973 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 885 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 326 मरीज मिले.

33,93,772 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 33,93,772 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 94.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.86% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5455 5101 46
चतरा 1306 1246 10
देवघर 3105 2,970 19
धनबाद 6373 5840 82
दुमका 1253 1161 9
पूर्वी सिंहभूम 16,286 14,623 333
गढ़वा 2,504 2416 10
गिरिडीह 3287 3205 13
गोड्डा 1,942 1,895 9
गुमला 2055 1,949 2
हजारीबाग 4,027 3,926 26
जामताड़ा 1054 988 2
खूंटी 1943 1843 5
कोडरमा 3,271 3,208 28
लातेहार 1714 1686 5
लोहरदगा 1599 1513 9
पाकुड़ 869 815 2
पलामू 3044 2995 15
रामगढ़ 3,990 3,892‬ 24
रांची 25,756 23,884 175
साहिबगंज 1513 1470 9
सरायकेला 3443 3236 11
सिमडेगा 1882 1809 5
पश्चिमी सिंहभूम 4416 4302 36
कुल 102087 95,973 885
Note: राज्य में अभी कुल 5229 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Nov 2, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details