झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 93,035 संक्रमित, 798 लोगों की मौत - झारखंड की कोविड-19 की खबरें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 816 लोगों की मौत हो गई है. देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71,20,539 हो गया है. इनमें से 8,61,853 फिलहाल सक्रिय मरीज हैं, 61,49,535 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,09,150 महामारी के खिलाफ जंग हार गए.

update of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 13, 2020, 2:34 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 93,035 पहुंच गया है. इनमें कुल 84,461 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 798 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 510 मरीज मिले.

26,74,672 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 26,74,672 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 90.78% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,547 4181 35
चतरा 1272 1144 9
देवघर 2,721 2,627 15
धनबाद 5,629 5078 71
दुमका 1147 979 9
पूर्वी सिंहभूम 15387 13516 318
गढ़वा 2311 2184 9
गिरिडीह 3228 3298 12
गोड्डा 1802 1696 7
गुमला 1833 1683 2
हजारीबाग 3815 3526 25
जामताड़ा 903 792 2
खूंटी 1750 1528 4
कोडरमा 3,158 2961 25
लातेहार 1612 1472 5
लोहरदगा 1384 1236 8
पाकुड़ 803 746 2
पलामू 2872 2792 13
रामगढ़ 3,726 3546 23
रांची 22730 20026 147
साहिबगंज 1408 1329 9
सरायकेला 3254 2914 9
सिमडेगा 1734 1618 4
पश्चिमी सिंहभूम 4009 3789 35
कुल 93,035 84,461 798
Note: राज्य में अभी कुल 7776 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details