झारखंड

jharkhand

झारखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 45 नए मामले, 137 मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 336 लोगों की मौत हुई है. देशभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3.81 लाख को पार कर गया है. इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1.63 लाख से अधिक है.

By

Published : Jun 20, 2020, 12:08 PM IST

Published : Jun 20, 2020, 12:08 PM IST

update of corona patients
डिजाइन इमेज

रांची: झारखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह आंकड़ा 2,000 छूने को है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रांची में छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद राज्य भर में मरीजों की संख्या 1965 हो चुकी है.

रांची में शुक्रवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए

रांची में शुक्रवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, थड़पकना इलाके में एक 65 वर्ष के वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पाई गई है, तो वहीं मोरहाबादी के टैगोर हिल के पास एक 44 वर्ष का व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा अनगड़ा इलाके के हुलहुंडू में एक 34 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही रांची के आस पास इलाके से ही बाकी तीन मरीज मिले हैं.

रांची में 55 एक्टिव केस
बता दें कि राजधानी रांची में छह मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 193 हो चुकी है. वहीं अब तक 136 मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. शुक्रवार को 6 मरीज मिलने के बाद राजधानी रांची में सक्रिय मरीजों की संख्या 55 हो चुकी है. सभी सक्रिय मरीजों का इलाज राजधानी के कोविड अस्पताल में जारी है.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश की जीत, सीएम ने बीजेपी से पूछा- बताएं कहां से जुटाए इतने विधायक

संक्रमित मरीजों की कॉटैक्ट हिस्ट्री की जांच
फिलहाल, शुक्रवार को पाए गए संक्रमित मरीजों की कॉटैक्ट हिस्ट्री को जांचा जा रहा है.

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1335

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1335 है, जो निश्चित रूप से इस संकट की घड़ी में राहत देने वाली खबर है. वहीं बुधवार को कोरोना ने दो लोगों की जान ले ली है, जिसमें से 25 वर्षीय रांची की एक युवती है और एक हजारीबाग का युवक है जो हाल ही में मुंबई से आया था.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 29 27 2
चतरा 41 28
देवघर 10 10
धनबाद 114 109
दुमका 4 4
पूर्वी सिंहभूम 286 143
गढ़वा 95 84
गिरिडीह 53 50 1
गोड्डा 1 1
गुमला 93 53 1
हजारीबाग 162 123 1
जामताड़ा 28 12
खूंटी 22 16
कोडरमा 152 77 1
लातेहार 54 44
लोहरदगा 48 37
पाकुड़ 30 30
पलामू 45 44
रामगढ़ 113 69
रांची 193 136 4
साहिबगंज 3 3
सरायकेला 36 23
सिमडेगा 300 197 1
पश्चिमी सिंहभूम 53 23
कुल 1965 1335 11
Note: राज्य में अभी कुल 619 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details