रांची: झारखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह आंकड़ा 2,000 छूने को है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रांची में छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद राज्य भर में मरीजों की संख्या 1920 हो चुकी है.
रांची में शुक्रवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए
रांची में शुक्रवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, थड़पकना इलाके में एक 65 वर्ष के वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पाई गई है, तो वहीं मोरहाबादी के टैगोर हिल के पास एक 44 वर्ष का व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा अनगड़ा इलाके के हुलहुंडू में एक 34 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही रांची के आस पास इलाके से ही बाकी तीन मरीज मिले हैं.
रांची में 55 एक्टिव केस
बता दें कि राजधानी रांची में छह मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 196 हो चुकी है. वहीं अब तक 137 मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. शुक्रवार को 6 मरीज मिलने के बाद राजधानी रांची में सक्रिय मरीजों की संख्या 55 हो चुकी है. सभी सक्रिय मरीजों का इलाज राजधानी के कोविड अस्पताल में जारी है.