रांची: दीपाटोली आर्मी कैंट की रहने वाली मनीषा अठावले की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हालांकि हत्या के वारदात के पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
महाराष्ट्र में छिपे होने की जानकारी
हत्या का आरोपी देशपाल महाराष्ट्र के अकोला में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा है. परिजनों की सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार को मामले में आकोला पुलिस से संपर्क किया है. आरोपी देशपाल का डिटेल भी उन्हें भेजी है. इधर सदर थानेदार वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के महाराष्ट्र में छिपे होने की जानकारी मिली है. आकोला पुलिस से आरोपी की जानकारी मिलने के बाद यहां से टीम को भेजी जाएगी.