लखनऊ: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत शुक्रवार रात लगभग 11.40 बजे हुई.
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - सफदरजंग अस्पताल
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता ने शुक्रवार रात लगभग 11.40 बजे दम तोड़ा. सफदरजंग अस्पताल पीआरओ ने पुष्टि की है.
उन्नाव में महिला से दुष्कर्म के बाद जला दिया गया था. पीड़िता को आनन-फानन में राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि महिला 90 फीसदी जल चुकी थी.
सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी. डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे थे. पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था. लेकिन वहां पर शुक्रवार शाम से पीड़िता की हालत लगातार बिगड़ती गई. स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. इससे डॉक्टर चिंतित थे. पीड़िता ने रात लगभग 11:40 बजे आखिरी सांस ली. सफदरजंग पीआरओ ने पीड़िता की मौत की पुष्टि की.