झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार - रांची में अपराध की खबर

रांची के पुराना अरगोड़ा चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद युवक घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

unknown criminals shot young man in ranchi
अरगोड़ा चौक

By

Published : Mar 22, 2021, 7:55 AM IST

रांची: राजधानी की पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अपराधी हैं कि वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के अरगोड़ा इलाके का है. यहां एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें-रांची: सिटी एसपी ने की स्पेशल 40 टीम के साथ बैठक, तीन महीने में निपटाने हैं सभी लंबित मामले

क्या है पूरा मामला
अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पुराना अरगोड़ा चौक के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. अपराधियों ने युवक को पीठ में गोली मारी है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. आसपास में मौजूद लोग घायल युवक को आनन-फानन में रिम्स ले गए. जहां इलाज के लिए उसे भर्ती कर लिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार युवक को जो गोली लगी है वो उसके मांसपेशी में फंसी हुई है.

किसी ने पीछे से युवक को मारी गोली

घायल युवक का नाम ज्ञानी साहू है और वह पुराना अरगोड़ा बस्ती का रहने वाला है. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. घायल ज्ञानी से पुलिस ने बयान लिया. ज्ञानी ने पुलिस को बताया कि उसे पीछे से किसी ने गोली मारी थी इसलिए वह उन्हें देख नहीं सका. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पुराने विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिला है.

दुकान के पास खड़ा था ज्ञानी
पुलिस को ज्ञानी के दिए गए बयान के अनुसार उसकी चाउमिन की दुकान पुराने अरगोड़ा चौक के पास है. रविवार की रात साढ़े 9 बजे वह दुकान के पास खड़ा था. इसी दौरान अपराधी पहुंचे और उसे पीछे से गोली मार दी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
अरगोड़ा पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है. पुराना अरगोड़ा चौक और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details