झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विश्वविद्यालयों के परिनियम प्रस्ताव पर लगी मुहर, वेतन निर्धारण के लिए वीसी की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी - विश्वविद्यालय में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति

झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों की ओर से सिंडिकेट की बैठक हुई. जहां विश्वविद्यालयों के परिनियम प्रस्ताव पर लगाई गई है. वहीं कमेटी ने विश्वविद्यालय में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति आउट सोर्स के आधार पर करने की अपनी सहमति दी है.

University's proposal for approval
सिंडिकेट की बैठक

By

Published : Feb 10, 2020, 6:04 PM IST

रांचीः झारखंड के तमाम विश्वविद्यालयों की ओर से सिंडिकेट की बैठक कर अनुशंसित विवि एक्ट के संशोधन प्रस्ताव पर उच्च शिक्षा विभाग ने गठित कमेटी पर अपनी मुहर लगा दी है. कमेटी ने विश्वविद्यालय में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति आउट सोर्स के आधार पर करने की अपनी सहमति दी है.

देखें पूरी खबर

राज्य के विश्वविद्यालयों में थर्ड ग्रेड में नियुक्ति का अधिकार विश्वविद्यालय के पास रहेगा. विश्वविद्यालय पहले स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा लेगी. इसमें उत्तीर्ण होने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय प्रबंधन को करना पड़ेगा. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दे दी है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित कमेटी ने विश्वविद्यालयों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए यह निर्णय लिया है कि कुछ दिन पूर्व ही राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों ने सिंडिकेट की बैठक कर इससे जुड़ी प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को भेजी थी और उसके बाद यह निर्णय लिया गया है.

वहीं, कमेटी ने विवि में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति आउट सोर्स के आधार पर करने पर अपनी सहमति दी है. इसके अलावा शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन निर्धारण करने का अधिकार पूरी तरह से विश्वविद्यालय को ही दे दिया गया है. वेतन निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव विश्वविद्यालय स्थापना शाखा के माध्यम से विभिन्न जांच के बाद वेतन निर्धारण कमेटी के पास जाएगी. इसके बाद संबंधित प्रस्ताव को कुलपति की अध्यक्षता में होने वाली समिति से पास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-BCCL के बंद पड़े माइंस से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग

गौरतलब है कि विवि में कुलपति और प्रति कुलपति की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है. वहीं उच्च शिक्षा विभाग में प्रति कुलपति को एक टर्म यानी 3 वर्ष का सेवा विस्तार देने संबंधी प्रस्ताव पर भी अपनी सहमति दी है .

अब विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रबंधकों को उच्च शिक्षा विभाग के इस निर्णय के बाद कई मुद्दों पर सही निर्णय लेने में सहूलियत होगी विश्वविद्यालय प्रबंधन उच्च शिक्षा विभाग के निर्णय का स्वागत करते हुए अपने स्तर पर भी नियुक्ति को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details