रांची: राज्य सरकार के कल्याण विभाग और बीआईटी मेसरा के संयुक्त तत्वाधान में संचालित यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बाइक चलाने वाले लोगों के लिए एक खास हेलमेट तैयार किया है. इस हेलमेट का नाम कूलिंग हेलमेट दिया गया है. उसकी जानकारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से दी गई है.
देशभर में हो रहे दुर्घटनाओं के बावजूद लोग बहाना बनाकर हेलमेट पहनना नहीं चाहते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है, जिसे पहनने के बाद लोग बार-बार पहनना चाहेंगे. जानकारी के मुताबिक, हेलमेट में कूलिंग सिस्टम लगाया गया है. इस हेलमेट को पहनने वाले लोगों को गर्मी और बेचैनी जैसी परेशानी नहीं होगी. यह हेलमेट उन्हें गर्मी के दिनों में काफी राहत महसूस करवाएगा. एक लंबे अंतराल तक हेलमेट को पहनकर रखा जा सकता है. बाहरी तापमान की तुलना में हेलमेट के अंदर का तापमान को तकनीकी मदद से बेहतर बनाया गया है. हेलमेट में एक सेंसर भी लगाया गया है. हेलमेट के अंदर माइक्रो फैन लगाए गए हैं. इलेक्ट्रिक चार्जिंग की मदद से इस हेलमेट को चार्ज भी किया जाता है.