रांचीः महेंद्र सिंह धोनी के शहर यानी रांची के विद्यानगर मुहल्ले में रहने वाले 14 साल के किशू कुमार अनोखी प्रतिभा के धनी है. वह आंख पर पट्टी बांधकर लिखे हुए शब्दों को पढ़ लेते हैं. हाथों में करेंसी को छूकर बता देते हैं कि नोट कितने की है. यही नहीं करेंसी के नंबर को बता देते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इनके हुनर की कैमरे के सामने पड़ताल की. उसमें क्या नतीजा निकलकर आया, उसे आप विजुअल में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-इनकी प्रतिभा के अमिताभ भी हुए कायल, लोग इन्हें कहते हैं 'फुनसुक वांगडू'
क्लास 4 से अभ्यास
इन्होंने बंद आंखों से न सिर्फ अंग्रेजी अखबार का हेडलाइन पढ़ दिया बल्कि यह भी बता दिया कि करेंसी कितने की है. किशू कुमार की उम्र महज 14 साल है. फिलवक्त बिहार के नालंदा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे हैं. जब चौथी कक्षा में थे तब इन्हें अपने अंदर छिपी प्रतिभा का एहसास हुआ. फिर इन्होंने इसपर काम करना शुरू किया. इन्होंने ब्रेनेक्स तकनीकी की पढ़ाई शुरू की. इन्होंने बताया कि बंद आंखों से पढ़ने और चीजों को महसूस करने की क्षमता विकसित करना आसान काम नहीं है. सैंकड़ों बच्चों में से कुछ बच्चे ही इस स्किल को विकसित कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रैक्टिस करना बंद हो जाएगा तो हुनर भी खत्म हो जाएगा.