रांचीः आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शुक्रवार को रांची पहुंचे. झारखंड सरकार के कई अधिकारियों ने उनका फूलों के गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शुक्रवार को झारखंड पहुंचे. यहां रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. वो राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रोजेक्ट भवन में बैठक करेंगे. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही परेशानियों पर चर्चा कर उनके समाधान को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी देंगे.
एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मीडिया से कुछ भी कहने से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है.
केंद्रीय आवासन सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे रांची, पीएम आवास योजना की करेंगे समीक्षा - pm awas yojana in jharkhand
केंद्रीय आवासन सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे रांची
11:17 February 05
पीएम आवास योजना पर होगी चर्चा
Last Updated : Feb 5, 2021, 12:37 PM IST