झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आदि महोत्सव में भाग लेने लेह पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पार्टी कार्यालय में पहली पुण्यतिथि पर अटल जी को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आदि महोत्सव में शामिल होने के लिए लेह पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रद्धांजलि देते अर्जुन मुंडा

By

Published : Aug 17, 2019, 9:35 AM IST

लेह/दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लेह स्थित बीजेपी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. लेह-लद्दाख में 17 से 25 अगस्त तक रंगारंग आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) की ओर से किया जा रहा है.

अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री
लेह-लद्दाख के पोलो ग्राउंड में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक शनिवार को करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह और ट्राइफेड के अध्यक्ष श्री आरसी मीणा भी उपस्थित रहेंगे. इस महोत्सव में देशभर के 20 से ज्यादा राज्यों के लगभग 160 जनजातीय कारीगर सक्रिय रूप से भाग लेंगे और अपनी उत्कृष्ट कारीगरी का प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों में राजस्थान, महाराष्ट्र,ओड़िशा,पश्चिम बंगाल से जनजातीय वस्त्र, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर से जनजातीय आभूषण, मध्य प्रदेश से गोंड चित्रकला जैसी जनजातीय चित्रकारी, महाराष्ट्र से वार्ली कला, छत्तीसगढ़ से धातु शिल्प, मणिपुर से ब्लैक पॉट्री और उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और कर्नाटक से ऑर्गेनिक उत्पाद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-महात्मा गांधी ने अपनी किताब 'अनासक्ति योग' उत्‍तराखण्‍ड में यहां लिखी

इस आयोजन के दौरान दो प्रतिष्ठ स्थानीय सांस्कृतिक समूह लद्दाखी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. यह समूह जाबरो नृत्य और स्पाओ नृत्य प्रस्तुत करेंगे. इस महोत्सव के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय की वन धन योजना के अंतर्गत मूल्यवर्धन और विपणन किए जा सकने वालेखाद्य और वन उत्पादों ट्राइब्स इंडिया के आपूर्तिकर्ताओं के रूप में पैनल में शामिल कारीगर और शिल्पकारतथा लद्दाख की महिलाओं की पहचान की जाएगी. इन उत्पादों को देश भर में ट्राइब्स इंडिया द्वारा संचालित 104 खुदरा दुकानों और दुनिया भर के 190 देशों में एमेजॉन के माध्यम से बेचा जाएगा, जिसके साथ ट्राइब्स इंडिया का करार है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को ही लेह पहुंच चुके हैं, वहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में दिवंगत प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. अर्जुन मुंडा का लेह एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया साथ में राज्य मंत्री रेणुका सिंह और लेह के सांसद जामियांग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details