लेह/दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लेह स्थित बीजेपी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. लेह-लद्दाख में 17 से 25 अगस्त तक रंगारंग आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) की ओर से किया जा रहा है.
आदि महोत्सव में भाग लेने लेह पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पार्टी कार्यालय में पहली पुण्यतिथि पर अटल जी को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आदि महोत्सव में शामिल होने के लिए लेह पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें-महात्मा गांधी ने अपनी किताब 'अनासक्ति योग' उत्तराखण्ड में यहां लिखी
इस आयोजन के दौरान दो प्रतिष्ठ स्थानीय सांस्कृतिक समूह लद्दाखी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. यह समूह जाबरो नृत्य और स्पाओ नृत्य प्रस्तुत करेंगे. इस महोत्सव के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय की वन धन योजना के अंतर्गत मूल्यवर्धन और विपणन किए जा सकने वालेखाद्य और वन उत्पादों ट्राइब्स इंडिया के आपूर्तिकर्ताओं के रूप में पैनल में शामिल कारीगर और शिल्पकारतथा लद्दाख की महिलाओं की पहचान की जाएगी. इन उत्पादों को देश भर में ट्राइब्स इंडिया द्वारा संचालित 104 खुदरा दुकानों और दुनिया भर के 190 देशों में एमेजॉन के माध्यम से बेचा जाएगा, जिसके साथ ट्राइब्स इंडिया का करार है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को ही लेह पहुंच चुके हैं, वहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में दिवंगत प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. अर्जुन मुंडा का लेह एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया साथ में राज्य मंत्री रेणुका सिंह और लेह के सांसद जामियांग भी मौजूद रहे.