रांचीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना की दुनिया में सराहना हो रही है और इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सर्किट हाउस में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ये योजना वरदान साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि अपने इलाके में जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं, उनसे मिले उनसे बातें करें. यही वजह थी कि वह रांची में लाभार्थियों से मिल रहे हैं.