नई दिल्ली: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Tribal Welfare Minister Arjun Munda) ने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (Birth Anniversary of Lord Birsa Munda) को 'जनजातीय गौरव दिवस' (Janjatiya Gaurav Diwas) के तौर पर मनाया जाएगा. यह दिवस जनजातीय नायकों को और उनके योगदान को याद करने का बेहद ही अनूठा प्रयास है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस दिन रांची में बिरसा मुंडा म्यूजियम का उद्घाटन (Birsa Munda Museum inaugurated in Ranchi) भी होगा.
इसे भी पढ़ें- पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की जयंती, केंद्र सरकार का फैसला
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Tribal Welfare) के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में पारित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समुदाय का उल्लेखनीय योगदान रहा है. आगामी 15 से 22 नवंबर तक 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत पूरे देश में जनजातीय महोत्सव मनाया जाएगा. जिसके तहत जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व, उनकी कला और संस्कृति पर कार्यक्रम आयोजित होगा.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को भोपाल में 'जनजातीय गौरव दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय के लिए पूरे जनजातीय समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि रांची में 15 नंवबर को बिरसा मुंडा म्यूजियम का उद्घाटन होगा. मैं वहां रहूंगा, इसके अलावा राज्यपाल, झारखंड सरकार के मंत्री भी रहेंगे, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे, पीएम उस दिन सुबह संसद में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर पुष्प भी अर्पित करेंगे.