रांचीः राजधानी में अब स्थिति सामान्य हो रही है. सड़कों पर आवाजाही शुरू हो चुकी है. लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से पूरी एहतियात बरता जा रहा है. लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं. इस बीच प्रशासन की तरफ से कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. हाई लेवल कमेटी की जांच भी जारी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से रांची हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हो रही गतिविधि पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए राज्यपाल रमेश बैस से रिपोर्ट मांगी है. हिंसा में शामिल लोगों की जानकारी मांगी गई है. वहीं शुक्रवार को रांची में हुई हिंसक घटना के बाद से डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, कोतवाली थाना, हिंदपीढ़ी, चुटिया थाना और लोअर बाजार थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू अभी भी लागू है. हालांकि इन थाना क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जरूरी सामग्रियों को खरीदने के लिए स्थानीय लोगों को छूट दी गई है. वहीं अन्य थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा दी गई है.