रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे एक विचाराधीन कैदी गगन नायक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद गगन के परिजनों ने जेल कैंपस में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों का आरोप है कि गगन की मौत किसी बीमारी की वजह से नहीं हुई है. परिजनों ने गगन की मौत को एक साजिश बताया और पूरे मामले की जांच की मांग की.
कई बार हुई झड़प
गगन के मौत से नाराज परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कई बार तो जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों से परिजनों की हाथापाई भी हो गई, बड़ी मुश्किल के साथ जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गगन के परिजनों को जेल कैंपस से बाहर निकाला.
रिम्स में नहीं करवाया गया है इलाज
मृतक गगन की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उनके पति एक पुराने मारपीट के मामले में वारंटी थे. दो महीना पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उनके बेल की सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी जल्द ही वे बेल पर जेल से बाहर आने वाले थे. इसी बीच उन्हें यह सूचना दी गई कि उनके पति का देहांत हो गया है. उनकी मौत की वजह को बीमारी बताया गया. शोभा देवी का आरोप है कि जब वे लोग रिम्स गए और रजिस्टर को खंगाला तो कहीं भी गगन के रिम्स में भर्ती करने का प्रमाण नहीं मिला. शोभा देवी के अनुसार उनका पति बिल्कुल स्वस्थ है और उसे कोई बीमारी नहीं थी. उसकी मौत किसी साजिश का नतीजा है.