झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - इलाज के दौरान रिम्स में मौत

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे एक विचाराधीन कैदी गगन नायक की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. इसके बाद गगन के परिजनों ने जेल कैंपस में जमकर हंगामा मचाया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 2, 2019, 5:08 PM IST

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे एक विचाराधीन कैदी गगन नायक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद गगन के परिजनों ने जेल कैंपस में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों का आरोप है कि गगन की मौत किसी बीमारी की वजह से नहीं हुई है. परिजनों ने गगन की मौत को एक साजिश बताया और पूरे मामले की जांच की मांग की.

देखें पूरी खबर

कई बार हुई झड़प
गगन के मौत से नाराज परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कई बार तो जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों से परिजनों की हाथापाई भी हो गई, बड़ी मुश्किल के साथ जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गगन के परिजनों को जेल कैंपस से बाहर निकाला.

रिम्स में नहीं करवाया गया है इलाज
मृतक गगन की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उनके पति एक पुराने मारपीट के मामले में वारंटी थे. दो महीना पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उनके बेल की सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी जल्द ही वे बेल पर जेल से बाहर आने वाले थे. इसी बीच उन्हें यह सूचना दी गई कि उनके पति का देहांत हो गया है. उनकी मौत की वजह को बीमारी बताया गया. शोभा देवी का आरोप है कि जब वे लोग रिम्स गए और रजिस्टर को खंगाला तो कहीं भी गगन के रिम्स में भर्ती करने का प्रमाण नहीं मिला. शोभा देवी के अनुसार उनका पति बिल्कुल स्वस्थ है और उसे कोई बीमारी नहीं थी. उसकी मौत किसी साजिश का नतीजा है.

ये भी पढ़ें-19 अक्टूबर से रांची में फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच

जेल गेट पर हंगामा
गगन की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रांची जेल गेट के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने गगन के पोस्टमार्टम के पहले पूरे मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. परिजन हंगामा करते-करते जेल के पहले गेट को जबरदस्ती खुलवाकर अंदर चले गए और वहां भी जमकर हंगामा किया.

जेल से जारी पत्र में बीमारी बताई गई है मौत की वजह
वहीं, इस मामले को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आ पाया है. रांची जेल से चुटिया थाने को जो पत्र भेजा गया है, उसमें लिखा गया है कि सजावार बंदी गगन नायक जो रांची के अपर चुटिया इलाके का रहने वाला है. उसकी तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई पहले जेल के डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. लेकिन जब स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर हो गई तो उसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान रिम्स में ही गगन की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details