रांची: आरयू अंतर्गत स्नातक के तीनों संकाय के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. परीक्षा 29 अक्टूबर से शुरू होगी. 2 सत्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी.
परीक्षा 24 नवंबर तक आयोजित होगी. आर्ट्स की परीक्षा 29 अक्टूबर से हिंदी, संस्कृत, टीआरएल, इंग्लिश, उर्दू और बंगाली विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी. कॉमर्स की परीक्षा 1 नवंबर से शुरू होगी, जबकि विज्ञान संकाय की परीक्षा 1 नवंबर को दूसरे सत्र से शुरू होगी. विज्ञान संकाय के परीक्षा के पहले दिन फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, बॉटनी, जूलॉजी और जियोलॉजी विषय की परीक्षा होगी.
बनाए गए 22 केंद्र
परीक्षा को लेकर 30 कॉलेजों के लिए कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से एसजीएम कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज, जेएन कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, योगदा सत्संग महाविद्यालय, निर्मला कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, बिरसा कॉलेज पीपीके कॉलेज, सिल्ली कॉलेज, बीएस कॉलेज, केओ कॉलेज, बीएनजे कॉलेज, एसके बागे कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, सिमडेगा कॉलेज, केसीबी कॉलेज, मांडर कॉलेज, बसिया कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और आरटीसी कॉलेज शामिल हैं.