रांची: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में स्नातक स्तर पर नामांकन लिया जा रहा है. लेकिन चांसलर पोर्टल में मौजूदा खामियों, त्रुटियों के कारण कालेजों को हो रही परेशानी को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय ने नामांकन तिथि में आंशिक फेरबदल किया गया. अब चांसलर पोर्टल के जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर विभिन्न कालेजों की ओर से 28 अगस्त को प्रथम सेलेक्शन लिस्ट जारी किए जाएंगे.
ऑनलाइन नामांकन
जारी लिस्ट के आधार पर 1 सितंबर से 7 सितंबर तक ऑनलाइन नामांकन छात्रों को लेना होगा. खाली सीट के आधार पर दूसरी लिस्ट 8 सितंबर को जारी किया जाएगा. दूसरी दूसरी लिस्ट के आधार पर छात्रों को 11 सितंबर से 18 सितंबर तक नामांकन लेने का समय दिया जाएगा. यह व्यवस्था तीनों संकाय में ऑनर्स, वोकेशनल और सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स में दाखिला को लेकर लागू रहेगा.
RU अंतर्गत कॉलेज 28 अगस्त को जारी करेंगे सेलेक्शन लिस्ट, ऑनलाइन होगा एडमिशन - रांची विश्वविद्यालय की खबरें
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में स्नातक स्तर पर नामांकन लिया जा रहा है. जारी लिस्ट के आधार पर 1 सितंबर से 7 सितंबर तक ऑनलाइन नामांकन छात्रों को लेना होगा.
ये भी पढ़ें-सीओ ने एसआई के साथ की गाली-गलौज, ईटीवी भारत को भी कहा- खबर नहीं चलाना
दिशा निर्देश जारी
विश्वविद्यालय ने नामांकन की प्रक्रिया को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है, ताकि कॉलेज और छात्रों को नामांकन लेने में किसी तरह की परेशानी ना हो. मेरिट लिस्ट के आधार पर जो कालेजों की ओर से सेलेक्शन लिस्ट जारी किए जाएंगे उनके अप्रूवल के बाद छात्रों को सूची की जानकारी मिल सकेगी. इसके बाद छात्रों को अपना अंडरटेकिंग देना होगा और सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा. कॉलेज इसके लिए ईमेल आईडी भी छात्रों को उपलब्ध कराएगी. इसके बाद कालेजों के अप्रूवल मिलने पर पेमेंट गेट खुल सकेगा. जिसके बाद छात्र नामांकन के लिए अपना शुल्क जमा कर सकेंगे.