रांची:राजधानी रांची के खेल गांव में 15 से 17 दिसंबर तक अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर से 800 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया. इस चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने कुल 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रांच सहित कुल 8 मेडल जीते हैं.
खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 से 17 दिसंबर तक अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेजबान झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत कई राज्यों के प्रतिभागियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता पहली बार रांची में आयोजित हुई है. 3 दिनों तक होने चली इस प्रतियोगिता में 120 पदक के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के बीच दंगल देखने को मिला. इनमें 30 स्वर्ण 30 रजत और 60 कांस्य पदक दांव पर रहा.
ये भी पढ़ें:कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने पहलवान को मंच पर ही जड़ा थप्पड़, लोग कर रहे इस्तीफे की मांग
इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान झारखंड झारखंड की झोली में 8 मेडल आए हैं. इसमें एक गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रांच शामिल है.