रांचीः रिम्स के शव गृह में कई महीनों से लावारिस शव पड़े हुए थे. इन शवों का रिम्स प्रशासन की ओर से दाह संस्कार नहीं किया जा रहा था. इससे लावारिस शव क्षत विक्षत हो रहे थे. रविवार को मुक्ति संस्था की ओर से इन 31 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया.
रांची में 31 लावारिस शवों का किया गया अंतिम संस्कार
रांची में लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया गया. मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स के शव गृह से लावारिस शव को जुमार नदी के तट पहुंचाया, जहां अंतिम संस्कार किया गया.
रांची में लावारिस शव
मुक्ति संस्था के सदस्यों की ओर से जुमार नदी के तट पर शवों को लगाया गया, जहां एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर सौरभ बथवाल, पंकज खीरवाल, नवीन अग्रवाल के साथ साथ रांची नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे.