झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में 31 लावारिस शवों का किया गया अंतिम संस्कार - मुक्ति संस्था

रांची में लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया गया. मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स के शव गृह से लावारिस शव को जुमार नदी के तट पहुंचाया, जहां अंतिम संस्कार किया गया.

Unclaimed dead body in Ranchi
रांची में लावारिस शव

By

Published : Apr 24, 2022, 4:02 PM IST

रांचीः रिम्स के शव गृह में कई महीनों से लावारिस शव पड़े हुए थे. इन शवों का रिम्स प्रशासन की ओर से दाह संस्कार नहीं किया जा रहा था. इससे लावारिस शव क्षत विक्षत हो रहे थे. रविवार को मुक्ति संस्था की ओर से इन 31 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

मुक्ति संस्था के सदस्यों की ओर से जुमार नदी के तट पर शवों को लगाया गया, जहां एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर सौरभ बथवाल, पंकज खीरवाल, नवीन अग्रवाल के साथ साथ रांची नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details