झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मारवाड़ी कॉलेज में यूजी मिड सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा में बदलाव, 2 शिक्षिकाएं थीं कोरोना संक्रमित - मारवाड़ी कॉलेज यूजी मिड सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा की तारीख रीशेड्यूल

रांची के मारवाड़ी कॉलेज में होने वाली यूजी मिड सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया है. परीक्षा की तारीख 22 मार्च निर्धारित की गई है. पिछले सप्ताह मारवाड़ी कॉलेज के दो शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं, जिसके कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं.

ug mid-semester third examination reschedule of marwari college ranchi
मारवाड़ी कॉलेज

By

Published : Mar 15, 2021, 7:00 PM IST

रांची: मारवाड़ी कॉलेज में होने वाली यूजी मिड सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया है. परीक्षा दूसरे सत्र की दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी. परीक्षा की तारीख 22 मार्च निर्धारित की गई है, जो 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-रांची: नर्सिंग कॉलेज के मामले को लेकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग


परीक्षा को किया रीशेड्यूल
रीशेड्यूल किए गए परीक्षा की जानकारी विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट www.marwadicollegeranchi.ac.in पर प्राप्त कर सकेंगे. इस संबंध में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के दौरान वह कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वह परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने के पहले अपना आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड जरूर साथ में लाएंगे. बिना इसके उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

2 शिक्षिकाएं पाई गई थी कोरोना संक्रमित
पिछले सप्ताह मारवाड़ी कॉलेज की दो शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके बाद सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए मारवाड़ी कॉलेज को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था और कॉलेज के तमाम परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं थीं. स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन मिलने के बाद एक बार फिर परीक्षाओं की तारीख निर्धारित की गई है. इस दौरान परीक्षार्थियों के साथ-साथ कर्मचारियों और शिक्षकों को भी कोविड-19 गाइड लाइन को लेकर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाने की नसीहत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details