झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

U 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में झारखंड को एक कांस्य, 187 अंक के साथ हरियाणा टॉप पर

रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर 15 बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता और अंडर 20 जूनियर पुरुष और महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शनिवार को फ्री स्टाइल में 10 गोल्ड के लिए मुकाबला चल रहा है.

U15 Boys and Girls National Wrestling Competition
U15 Boys and Girls National Wrestling Competition

By

Published : May 28, 2022, 10:14 PM IST

रांची:27 से 29 मई तक हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर 15 बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में 10 गोल्ड के लिए महिला पहलवानों के बीच संघर्ष देखने को मिला. वहीं अंडर 20 जूनियर रैंकिंग के दूसरे दिन आज फ्री स्टाइल में 10 गोल्ड के लिए मुकाबला चल रहा है.

ये भी पढ़ें:अंडर 15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में टॉप गियर में दिल्ली, 169 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर, पढ़िये दूसरे स्थान पर कौन

रांची में अंडर 15वें राष्ट्रीय बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा अंडर 20 जूनियर पुरुष फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन स्टाइल फ्री स्टाइल, महिला ओपन नेशनल रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग के महिला पहलवानों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. दूसरे दिन की इस प्रतियोगिता में 33 केजी फ्री स्टाइल में महिला पहलवानों के बीच दंगल देखने को मिला. जिसमें हरियाणा की तनिष्का को गोल्ड मेडल मिला है.

एमपी की दीक्षा को सिल्वर, पंजाब की मेखप्रीत को ब्रॉन्ज और महाराष्ट्र की कस्तूरी को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. फ्रीस्टाइल 36 केजी वेट ग्रुप में गोल्ड मेडल महाराष्ट्र की श्रावणी ने जीती है. जबकि राजस्थान की कशिश को सिल्वर एमपी की नंदिनी को ब्रॉन्ज और हरियाणा की नीतू को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 39 केजी फ्रीस्टाइल वेट कैटेगरी में हरियाणा की दीपांशी को गोल्ड, दिल्ली की स्याना को सिल्वर पंजाब और दिल्ली को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

42 केजी फ्रीस्टाइल में दिल्ली की अदिति को गोल्ड. महाराष्ट्र की रुतुजा को सिल्वर जबकि राजस्थान और हरियाणा को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 46 केजी फ्रीस्टाइल में दिल्ली की तानिया को गोल्ड, हरियाणा की रितिका को सिल्वर, कर्नाटक की काव्या को ब्रॉन्ज, महाराष्ट्र की संजीवनी को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है. जबकि 50 केजी फ्रीस्टाइल वेटेड में महाराष्ट्र की अहिल्या को गोल्ड, राजस्थान की एकता को सिल्वर, यूपी की हर्षिता को ब्रॉन्ज, हरियाणा की अंशु को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

54 केजी फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल हरियाणा की नेहा को मिला है. वहीं, इसी कैटेगरी दिल्ली की तमन्ना को सिल्वर, यूपी की जामिनी को ब्रॉन्ज और कर्नाटक की लक्ष्मी को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है. जबकि 58 केजी फ्रीस्टाइल वेट में दिल्ली की दिव्या को गोल्ड राजस्थान की अश्विनी को सिल्वर महाराष्ट्र की समृद्धि और एमपी की सारा को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 62 केजी फ्रीस्टाइल में यूपी की रौनक को गोल्ड, हरियाणा की अनसुल को सिल्वर, झारखंड की सिमरन को ब्रॉन्ज, महाराष्ट्र की अनुष्का को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 66 केजी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की काजल को गोल्ड यूपी की साक्षी को सिल्वर, एमपी की प्रेरणा और दिल्ली की हिमांशी को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.


बालिका कैटेगरी में इस चैंपियनशिप में 187 अंक के साथ अंक तालिका पर सबसे ऊपर हरियाणा का नाम. अंडर 15 बालिका कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा 187 अंक के साथ नंबर वन पर है. दिल्ली 148 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. तो महाराष्ट्र 140 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. U15 सब जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2022 में आज झारखंड के झोली में एक कांस्य पदक मिला है. झारखंड की सिमरन ने 62 केजी भार वर्ग में झारखंड को कांस्य पदक दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details