झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, 2 घायल, दो बाइक में भीषण टक्कर से हुआ हादसा

रांची के धुर्वा में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायलों का इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

two youths died in road accident in ranchi
बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत

By

Published : Jul 27, 2022, 7:25 AM IST

रांचीः धुर्वा डैम साइड के पास दो बाइक में जबरदस्त से दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद धुर्वा थाने (Dhurva Police Station) की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Ranchi: रांची टाटा एनएच पर खड़ी कार में पलट गया ट्रक, एक की हालत नाजुक

मृतक की पहचान हड़सेर के संजय लिंडा और सीठियो के रहने वाले अतीत आईंद शामिल हैं. संजय लिंडा रांची नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात संजय अपने एक साथी के साथ बाइक से सब्जी खरीदकर डैम साइड के रास्ते अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से अतीत अपने एक दोस्त के साथ हाई स्पीड बाइक से आ रहा था. अतीत की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और नियंत्रण खोते ही उसने सीधे संजय की बाइक में टक्कर मार दी.

इस हादसे में संजय सड़क के एक तरफ गिर गए और दूसरी साइड अतीत गिरा. दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी. अतीत की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल संजय समेत तीन लोगों को आनन-फानन में पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संजय की मौत हो गयी. अभी दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि जिस हाई स्पीड बाइक लेकर अतीत चल रहा था, वह बाइक उसके एक दोस्त की है. उन्होंने कहा कि संजय को टक्कर मारने से पहले अतीत ने अपनी बाइक से दो और लोगों को भी धक्का मारा था. इससे आशंका है कि अतीत शराब के नशे में था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details