रांची: डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में गांजा की सप्लाई कर रहे दो युवकों को सदर पुलिस ने धर दबोचा है. बाल सुधार गृह में बाल बंदियों तक गांजा पहुंचाया जा रहा था, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. जिसके बाद दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा.
डबल मर्डर के आरोपी ने मंगाया था गांजा
बता दें कि रांची के बाल सुधार गृह में नशे के सामान की सप्लाई रुक नहीं रही है. बाल बंदियों तक लगातार नशीला पदार्थ पहुंचाया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब सदर थाने की पुलिस ने बाल सुधार गृह में अचानक छापेमारी की. उस दौरान पुलिस की टीम ने देखा कि बाल सुधार गृह के पास के गली से प्लास्टिक में गांजा और पत्थर भरकर दो युवक बाल सुधार गृह में दीवार के जरिए फेंक रहे हैं. इस दौरान पुलिस की टीम में दोनों बदमाशों को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-6ठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
पहले भी पहुंचा चुके हैं नशीला पदार्थ
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज यादव और बिट्टू वर्मा शामिल है. दोनों रांची के रातू रोड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 100 ग्राम से अधिक गांजा भी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बाल सुधार गृह में बंद डबल मर्डर के आरोपी अनमोल उर्फ कांटी को गांजा देने के लिए आए थे. इससे पहले भी वे 22 तारीख को दीवार से फेंक कर कांटी को गांजा दे चुके हैं.
कौन है अनमोल उर्फ कांटी