झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड सरकार के दो सालः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- हमने पटरी पर लाई व्यवस्था

झारखंड सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं. दो साल के कार्यकाल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बेहतरीन बताया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा था. हमारी सरकार ने उसे दुरूस्त करने का काम किया है.

two years of jharkhand government
झारखंड सरकार के दो साल

By

Published : Dec 29, 2021, 8:10 AM IST

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद की गठबंधन वाली सरकार के आज दो साल पूरे हो गए. इस मौके पर राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में बड़े स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सरकारी की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी. दो साल पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार ने व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंःहेमंत सरकार के दो साल पूरे, रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सरकार की उपलब्धियां गिनाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही कई नई योजनाओं की शुरुआत और बड़ी घोषणाएं भी की जाएंगी. आज होने वाले कार्यक्रम में कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी रांची पहुंचे हैं. मंगलवार को रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ही उन्होंने नेताओं से मुलाकाता की.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री


अपने नेता आरपीएन सिंह का स्वागत करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. इन 2 वर्षों में हमने जो उपलब्धियां पाई हैं उसका सारा लेखा-जोखा जनता के सामने पेश किया जाएगा. वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य की व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने के बाद हमारे हाथों में सौंपा था, लेकिन हमारे मंत्री और विधायकों ने दिन रात मेहनत कर व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है. कोरोना काल में विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद कांग्रेस और गठबंधन की सरकार जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details