रांची: झारखंड की महिलाओं को एक उचित प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से इस डिजिटल जमाने में फेसबुक के जरिए रिंकू और श्वेता नाम की दो महिलाएं द पिंक फैबल्स नाम की कम्युनिटी चला रही है. दो सदस्यों से शुरू हुए इस कम्युनिटी में आज 10 हजार से अधिक सदस्य हैं. इसमें उद्यमी महिलाओं के अलावे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की इच्छुक महिलाओं को जोड़ा गया है जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें.
इस कम्युनिटी की स्थापना रिंकू अग्रवाल बासु और श्वेता बंका ने 2018 में की थी. रिंकू बासु को 2018 में ह्यूमन आइकन ऑफ इंडिया की सम्मान भी मिल चुका है. ये दोनों महिलाएं झारखंड की महिलाओं के लिए कुछ करने और उनकी प्रतिभा को उचित सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत है, साथ ही उनको हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का प्रयास कर रही है.