झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में लाखों रुपये और विदेशी मुद्रा की चोरी में दो गिरफ्तार, अभियुक्तों के साथियों की तलाश जारी

रांची पुलिस ने लाखों रुपये और विदेशी मुद्रा की चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

two thieves arrested in ranchi, रांची में दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस प्रशासन

By

Published : Oct 6, 2020, 4:32 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 6:28 AM IST

रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अप्पर बाजार जेजे रोड में 1 सितंबर 2020 को विक्रम खोमका के कोल ट्रेडिंग और ट्रांसपोर्टिंग दफ्तर में चोरी की घटना हुई थी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रांची पुलिस ने इस कांड का खुलासा कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है. अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- अनूप सिंह ने NSUI से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत, अब हैं बेरमो विधानसभा सीट के प्रबल उम्मीदवार

चोरी की घटना को अंजाम दिया था

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में 1 सितंबर को चोरी की घटना को 4 आरोपियों को अंजाम देने की बात आई थी. इसमें आरोपियों ने 7 लाख 85 हजार रुपये सहित विदेशी मुद्रा के साथ चांदी के सिक्के की चोरी की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सुमित खाखा और राजू खान नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस कांड में अभी भी दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, जिसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में अप्पर बाजार महावीर चौक स्थित अजय प्रसाद की ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई थी. इस मामले में दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और 2 महीने पहले ही या जेल से बाहर निकले थे और निकलने के साथ ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिए थे.

Last Updated : Oct 6, 2020, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details