झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बहनोई के साथ मिलकर साली कर रही थी ये कारोबार, दोनों पहुंच गए हवालात - Ranchi news

रांची में बहनोई के साथ मिलकर साली ड्रग्स तस्करी कर रही थी. रांची पुलिस ने रंगेहाथ दोनों को गिरफ्तार किया (smugglers arrested in Ranchi) है. गिरफ्तार तस्करों के पास से गांजे के 350 पाउच बरामद किया गया है.

Two smugglers arrested in Ranchi
रांची में बहनोई के साथ मिलकर साली कर रही थी ये कारोबार

By

Published : Sep 28, 2022, 9:39 PM IST

रांचीःराजधानी में नशे के कारोबार में महिलाओं की भूमिका लगातार सामने आ रही है. रांची पुलिस की नजरों से बचने के लिए इन दिनों महिला ड्रग पैडलर (Female Drug Paddler in Ranchi) का इस्तेमाल किया जा रहा है. बुधवार को रांची पुलिस ने बीआईटी इलाके से एक ऐसी ही महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपने बहनोई के साथ ड्रग्स का धंधा करती थी.

यह भी पढ़ेंःअफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर लेमसा मुंडा गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला और उसके बहनोई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से गांजे के 350 पाउच बरामद किया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में बीआईटी ओपी क्षेत्र के नेवरी में छापेमारी कर महिला तस्कर उर्मिला देवी और उसके बहनोई केश्वर हजाम को गिरफ्तार किया है. दोनों मिलकर अपने घर से ही गांजे की तस्करी करते थे. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि एसएसपी को ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम बीआईटी ओपी क्षेत्र में उर्मिला देवी के घर पर छापेमारी की गई.

डीएसपी ने बताया कि उर्मिला देवी के घर से छापेमारी के क्रम में गांजे के 350 पाउच बरामद किया गया. गांजा बरामद होते ही उर्मिला देवी और उसके रिश्तेदार केश्वर हजाम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला है कि रांची के बुंडू इलाके से गांजा लाकर बेचा करते थे. इसके साथ ही कई तस्करों के बारे में जानकारी मिली है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details