रांचीः हटिया रेलवे स्टेशन में नशीली पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है. 38 किलो गांजे के साथ तस्कर आरपीएफ के हत्थे चढ़े हैं. मामले को लेकर रेल पुलिस बल और आरपीएफ की ओर से जांच की जा रही है. लगभग 38 किलो गांजा के साथ तस्कर पकड़े गए हैं. हटिया आरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो तस्कर ओडिशा से तस्करी करने के लिए निकले थे. हटिया में इन्हें गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच चल रही है.
Crime in Ranchi: रांची में 38 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - संबलपुर बनारस एक्सप्रेस
रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर 38 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे. पुलिस और आरपीएफ की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में 40 लाख रुपये का गांजा जब्त, आंध्रप्रदेश से नेपाल की जा रही थी तस्करी
रांची में 2 तस्कर गिरफ्तार: आरपीएफ ने दो लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर रेल पुलिस बल और आरपीएफ जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार बरामद गांजे की बाजार मूल्य लगभग चार लाख 50 हजार के करीब है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ जांच कर रही है कि ये इन तस्करों के गिरोह कौन हैं. बता दें कि गिरफ्तार दोनों तस्कर ओडिशा के हैं और फिलहाल उनसे आगे की पूछताछ की जारी है. गिरफ्तार होने वाले सूरज सिंह और बजरंग बहादुर दोनों ही ओडिशा के राउरकेला जिले के उदित नगर के रहने वाले हैं.