रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के बेल बगान में रहने वाली दो सगी बहने 26 वर्षीय शीतल लखानी और 15 वर्षीय मान्या लखानी कि संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गई. दोनों की मौत तेज जहर की वजह से हुई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. शीतल लखानी रांची के मेडिका अस्पताल में काम करती थी जबकि उसकी छोटी बहन मान्या रांची के सरला बिरला स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा थी. शीतल और मान्या के पिता संजय लखानी रांची के बड़े कांट्रेक्टर हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में युवक ने की आत्महत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को लटका मिला शव
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
परिवार वाले दोनों बहनों की मौत को एक हादसा बता रहे हैं. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिस कमरे में दोनों बहनों का शव मिला था उसे एफएसएल की जांच के बाद सील कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा.
मंगेतर के जन्मदिन पर रात में हुई थी पार्टी
26 वर्षीय शीतल लखानी की शादी अगले साल फरवरी महीने में होने वाली थी , 6 महीना पहले ही उसकी सगाई एचडीएफसी बैंक में काम करने वाले मनिंदर सिंह के साथ हुई थी. गुरुवार को को मनिंदर का जन्मदिन था. जिसे लेकर परिवार में एक छोटे से पार्टी का भी आयोजन किया गया. रात 12 बजे केक काटने के बाद पार्टी खत्म हुई थी. उसके बाद मनिंदर अपने घर लौट गया था.
सुबह मां जगाने गई तो दोनों बहनें मिली मृत
गुरुवार की सुबह जब दोनों बहनों को उनकी मां जगाने के लिए गई तो वे हैरान रह गई ,घर मे कई जगह उल्टियां की गई थी. दोनों बहनें अचेत कमरे में पड़ी हुई थी ,आनन फानन में दोनों लेकर परिजन अस्पताल पहुचे ,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की जांच जारी
इधर पुलिस ने दोनों बहनों की मौत के बाद छानबीन शुरू दी है. मामला संदिग्ध देखते हुए एफएसएल टीम बुलाया गया है. आत्महत्या या हत्या पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. हालांकि पोस्टमार्टम के प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.