रांची: लॉकडाउन के दौरान आम लोग घरों में रह सकें और जरूरत के सामान उन्हें घर में ही उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार होम डिलीवरी सिस्टम लागू कर रहा है. इसके तहत जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे के आदेश पर शहर के 53 वार्डों में दो-दो खुदरा खाद्य पदार्थ के दुकानों को चिन्हित किया गया है और उनके मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं जिनसे खाद्य सामग्री की क्रय की जा सकती है.
रांची: 53 वार्ड में चुने गए 2-2 किराना दुकान, ताकि लोगों को घर बैठे मिले खाद्य सामग्री - वार्ड 53 में खा्दय सामग्री के लिए चुने गए दो-दो दुकान
लॉकडाउन के दौरान रांची जिला प्रशासन की तरफ से एक नई प्रणाली की शुरूआत की गई है, जिससे आम लोगों के सहलूयित हो सके. इसी कड़ी में शहर के 53 वार्डों में दो-दो खुदरा खाद्य पदार्थ के दुकानों को चिन्हित किया गया है और उनके मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं जिनसे खाद्य सामग्री खरीदी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-बोकारो में मिला तीसरा कोरोना का मरीज, राज्य में अब 3 पॉजिटिव केस
हालांकि यह व्यवस्था शुरू होने के बाद वार्ड के दुकानदारों द्वारा खाद्य पदार्थों की आपूर्ति खुद से ग्राहकों तक नहीं किये जाने की बात भी सामने आ रही है. दुकानदारों को फोन पर सामान का आर्डर लिखवाने पर उनके द्वारा साफ कहा जा रहा है कि उनके पास स्टाफ की कमी है. इसलिए लोगों को खुद दुकान आकर सामान लेना पड़ेगा, इस मसले को लेकर उप नगर आयुक्त ने साफ किया है कि यह व्यवस्था अभी शुरू हुई है. जल्द इन समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा.