रांची: सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से बिहार के सारण से दो आरजेडी नेता रामबाबू यादव और अशोक कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान भेंट के तौर पर खाने-पीने के शौकीन लालू यादव के लिए अपने खेत की सब्जी और मिठाई लेकर वे पहुंचे थे.
स्वास्थ्य पर चिंता
लंबी मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की. रामबाबू यादव ने कहा कि हमारे नेता की तबीयत अभी ठीक नहीं है. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. हम भगवान से कामना करते हैं कि जल्द से जल्द वे जेल से बाहर निकलें और पूरी उम्मीद भी है की उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.