रांची: ईडी को प्रेम प्रकाश के घर से मिले एके 47 मामले में रांची पुलिस ने ईडी को पत्र लिखा है और बताया कि दोनों हथियार रांची जिला बल के आरक्षियों के हैं. रांची पुलिस ने ये भी बताया कि वहां हथियार पहुंचने के बारे में भी जानकारी दी है और उसे वापस मांगा है. इस बीच कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है. (Two policemen suspended in AK 47 case)
ये भी पढ़ें:चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश के घर से ईडी को मिली एके 47, झारखंड पुलिस के हैं हथियार
रांची पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त के दिन परिचारी पुलिस केंद्र के प्रवर प्रथम को रांची जिला बल के दोनों आरक्षियों ने लिखित सूचना दी दी थी कि उक्त दोनों आरक्षी 23 अगस्त, 2022 को ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे, इस क्रम में बारिश होने लगी और उन्होंने अपने परिचित प्रेम प्रकाश के स्टाफ के पास अपने एके-47 और उसके साथ निर्गत गोलियां आलमारी में रख दी. हथियार को रखने के बाद उन्होंने चाबी ली और अपने-अपने घर चले गए.
रांची पुलिस के अनुसार, दोनों जब अपने हथियार लेने वापस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आवास में ईडी की टीम छापामारी कर रही है. इसके कारण वे हथियार नहीं ले पाए. पुलिस निरीक्षक सह अरगोड़ा थाना प्रभारी ने मामले में जांच की तो पाया कि प्रेम प्रकाश के आवास पर ED टीम के द्वारा छापामारी के दोरान दोनों आरक्षियों के दोनों एके-47 और उसके साथ गोलियां बरामद की हैं. दोनों एके-47 और उसके साथ निर्गत गोलियों को प्राप्त करने के लिए ED से पत्राचार किया गया है. इसके अलावा घोर लापरवाही के लिए दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले उस वक्त हंगामा मच गया जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी ने बुधवार को झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश ( businessman prem prakash house) उर्फ पीपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी को ( ed raid ranchi ) हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद मिले. दोनों AK-47 एक अलमारी में रखे हुए थे. इसके साथ साठ कारतूस भी मिले. यह बिल्डिंग यूके झा नाम के शख्स की है. लेकिन इसमें प्रेम प्रकाश रेंट पर रहते हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी से एक दिन पहले ही पीपी रांची में देखे गए थे. पिछले दिनों भी ईडी की टीम ने इस आवास पर छापेमारी की थी.