बेड़ो, रांची:राजधानी से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र में एमएस कलावंती बिल्डर्स से लेवी वसूलने आए दो PLFI नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक रंगदारी के मामले में फरार चल रहा लादेन भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
सड़क निर्माण कंपनी से मांगी गई थी लेवी
पीएलएफआई नक्सलियों ने नगड़ी इलाके में कंपनी से रंगदारी की मांग की थी. कंपनी नगड़ी इलाके में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम करवा रही है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसे लेकर कार्रवाई करते हुए 2 उग्रवादियों की गिरफ्तारी की गई है.
बिल्डर्स से लेवी वसूलने आए दो PLFI नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मामले में लादेन भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Two PLFI Naxalites arrested in nagri
रांची से सटे नगड़ी में बिल्डर्स से लेवी वसूलने आए दो PLFI नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रगंदारी मामले में फरार चल रहा एक आरोपी लादेन भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
ये भी पढ़ें:नक्सली संगठन का मास्टरमाइंड था नक्सलियों का बॉस प्रशांत बोस, उसकी बातों से गुमराह होकर युवा बन जाते थे नक्सली
ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि उग्रवादी संगठन PLFI ने 5 लाख रुपए लेवी की मांग कंपनी से की थी. शनिवार को 2 लाख रुपए देने की बात कही गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर उन्होंने एक टीम का गठन किया और टीम ने तकनीकी सहयोग से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस की गिरफ्त में आए पीएलएफआई उग्रवादियों में अनिल सोए और अजीत सोए शामिल हैं. इनके पास से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पोस्टर, धमकी देकर लेवी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. अनिल सोए का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है.
फरार लादेन की हुई गिरफ्तारी
इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने के मामले में फरार अभियुक्त अताउल रहमान उर्फ लादेन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभियान में प्रवीण कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय रांची, राजेश कुमार सिन्हा पुलिस निरीक्षक सदर पश्चिमी अंचल रांची, विनोद राम नगड़ी थाना प्रभारी, आरक्षी अवर निरीक्षक अभय कुमार नगड़ी, आरक्षी अवर निरीक्षक श्याम बिहारी रजत नगड़ी और सशस्त्र बल शामिल थे.