झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आपसी रंजिश में दो लोगों पर हमला, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम - आपसी विवाद

गिरिडीह जिले के अलग-अलग स्थानों में आपसी विवाद में दो लोगों की जान चली गई. पहली घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर में घटी. जबकि दूसरी वारदात ताराटांड़ थाना इलाके के रानीटांड़ गांव में घटी.

आपसी रंजिश में दो की हत्या

By

Published : Aug 14, 2019, 11:18 PM IST

गिरिडीह: जिले के अलग-अलग स्थानों में आपसी रंजिश में दो लोगों पर हमला किया गया है. इन दोनों घटनाओं में घायलों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मृतकों में एक महिला और एक वृद्ध है.

आपसी रंजिश में दो की हत्या

जमीन विवाद में हत्या
पहली घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर की है. जहां पर 70 वर्षीय सेवा राणा नाम के शख्स की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई. मृतक के बेटे किशुन राणा के अनुसार उनके पिता की जमीन पर गांव के ही कुछ लोग जबरन मकान बना रहे थे. इसे लेकर उनके पिता ने शिकायत की थी.

अस्पताल पहुंचते ही थोड़ा दम
शिकायत के बाद मंगलवार को उनकी जमीन का ऑनलाइन रसीद काट दिया गया. इसकी भनक मिलने पर गांव के ही चार-पांच लोग पहुंचे और उनके पिता को घर से बाहर बुलाकर ले गए. बाद में मारपीट कर उनके पिता को घर के बाहर फेंक दिया. दूसरे दिन वह अपने पिता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा जहां उनके पिता ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से अधिक की नशे में इस्तेमाल की जाने वाली अवैध दवा बरामद

जल्द होगी गिरफ्तारी
दूसरी घटना ताराटांड़ थाना इलाके के रानीटांड़ गांव की है. यहां पर मानो मरांडी नाम की एक महिला पर गांव के ही रामशरण मरांडी ने टांगी से वार कर दिया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला ने दम तोड़ दिया. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और ताराटांड़ थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने कहा कि कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details