झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक और खलासी घायल - कोयला

बड़कागांव: हल्दिया से बड़कागांव की ओर से कोयला लेकर आ रहा ट्रक गाड़ी से टकराकर पुल से नीचे गिर गया. इस हादसे में चालक और उपचालक को गंभीर चोटें आई हैं.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Jun 13, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 1:20 AM IST

बड़कागांव: हल्दिया से बड़कागांव की ओर से कोयला लेकर आ रहा ट्रक बुढ़ना घाटी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गया. जिससे ट्रक पुल से नीचे गिर गया. इस हादसे में चालक और उपचालक घायल हो गए. फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा कि कोलकाता के हल्दिया से ट्रक को जगतरानी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कुंडलीबागी कोयला लेकर जाना था, लेकिन सही लोकेशन नहीं मिलने पर कुंडलीबागी से लगभग 16 किलोमीटर दूर बड़कागांव रोड स्थित बुढाना घाटी में आते ही दुर्घटना हो गई.

इस हादसे में चालक अमनदीप सिंह और उपचालक दीपू सिंह बुरी तरह से घायल हो गए. ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें उचित इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायल चालक अमनदीप सिंह के माथे और पैर में बुरी तरह चोट आई हैं. वहीं, उपचालक को भी चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 1:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details