झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पड़ोसी की कम्प्लेन पर पुलिस ने की कार्रवाई, मानव तस्करी के आरोप में हिरासत में दो लोग - मानव तस्करी

रांची में मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुंदाग इलाके के देवी प्रसाद और सखी चंद्र के घर से दो युवतियों के मिलने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.

human trafficking in ranchi
रांची में मानव तस्करी

By

Published : Mar 4, 2022, 2:17 PM IST

रांची: राजधानी के पुंदाग में मानव तस्करी के शक में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों आरोपियों देवी प्रसाद और सखी चंद्र के घर से दो युवतियों के मिलने के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है.

युवतियों को दिल्ली ले जाने की तैयारी:दरअसल रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के डुगडुगीया बस्ती से एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई थी उनके पड़ोस में दो युवतियों को रखा गया है. दोनों को दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. सूचना मिलने पर पुंदाग ओपी पुलिस ने छापेमारी कर मौके से देवी प्रसाद और सखी चंद्र को हिरासत में ले लिया. वहीं उसके घर से दो युवतियो को भी रेस्क्यू किया गया. बचाई गई दोनों युवतियां बालिग हैं और झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली है. रांची थाने में दोनों युवतियों का बयान दर्ज कराया जा रहा है.

आरोपियों ने खुद को बताया निर्दोष:वहीं पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए देवी प्रसाद और सखी चंद्र ने बताया कि उन लोगों ने किसी तरह का गलत कार्य नहीं किया है. जिन दो युवतियों को उनके यहां से बरामद किया गया है दोनों पूर्व से ही दिल्ली में काम करती हैं. वे लोग अपने अपने मालिकों से छुट्टी लेकर अपने गांव आई थी. जिसके बाद दोबारा वापस दिल्ली जाने के लिए वे लोग रांची आई थी.

गुमला पुलिस को भी दी गई जानकारी:बरामद की गई दोनों युवतियां गुमला जिले के चैनपुर इलाके की रहने वाली है. रांची पुलिस के द्वारा गुमला पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है जिसके बाद गुमला पुलिस की एक टीम दोनों लड़कियों को लेने के लिए रांची आई है. वहीं दूसरी तरफ हिरासत में लिए गए दोनों मानव तस्करी के आरोपी से रांची और गुमला पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने मानव तस्करी के किसी भी गिरोह से अपना संपर्क होने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details