झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिंदपीढ़ी में फायरिंग मामले में आपसी रंजिश आ रही सामने, दो से हुई पूछताछ - रांची के हिंदपीढ़ी में फायरिंग

हिंदपीढ़ी में हुई गोलीबारी में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में फिलहाल दो लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे.

firing in ranchi Hindpirh
हिंदपीढ़ी में फायरिंग

By

Published : Oct 2, 2020, 8:09 AM IST

रांची: हिंदपीढ़ी इलाके में बुधवार की रात गोलीबारी के मामले में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. मामले में पुलिस 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है हालांकि अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

बुधवार की रात सरफे जावेद को गोली मार दी गई थी. वह कोहिनूर गली के पास हाजी अमीन गली में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गया हुआ था. वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा था, इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से फरार हो गए. वारदात के बाद तुरंत हिंदपीढ़ी थाने के पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया. जहां युवक गंभीर हाल में रिम्स में भर्ती है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के अनुसार अपराधियों के बारे में जानकारी मिली है. जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: RIMS में इलाज में देरी से मासूम की मौत, सूचना के घंटों बाद भी जांच के लिए नहीं पहुंचे थे चिकित्सक


चुटिया में पड़ोसी पर रंगदारी का आरोप

इधर, रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी प्रियरंजन रवि ने रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप अपने पड़ोसी शेखर मिश्रा पर लगाया है. इस मामले में उन्होंने शेखर मिश्रा को आरोपी बनाते हुए चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार 28 सितम्बर को प्रियरंजन रवि अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घर पहुंचने से पहले शेखर मिश्रा ने प्रियरंजन के साथ मारपीट की, और 50 हजार की रंगदारी मांगी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मामले की लेकर चुटिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी फरार बताया जा रहा है. बुधवार को आरोपी का मोबाइल लोकेशन रातु रोड इलाके में बताया गया. हालांकि, जब पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details