झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाइक और ट्रक के बीच टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत

पलामू में नेशनल हाइवे 75 पर ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Road accident at National Highway 75 in Palamu
Road accident at National Highway 75 in Palamu

By

Published : Jul 21, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 8:12 PM IST

पलामू:सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में नेशनल हाइवे 75 पर बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई है. इस हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. कहा जा रहा है कि बाइक और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. मृतक युवकों में एक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले जोसेफ के रूप में हुई है. सदर थाना में तैनात एएसआई जमाल अहमद ने बताया कि दोनों युवक बाइक से सतबरवा से मेदिनीनगर के तरफ जा रहे थे, इसी क्रम में दुबियाखाड़ में सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना मैं मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई.

Last Updated : Jul 21, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details