रांची: जिला के मांडर वन क्षेत्र के उमेडंडा पंचायत में हाथी ने दो घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों घटना में दो लोगों को हाथी ने कुचल कर मार डाला है. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग और बुढ़मू प्रशासन को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर थाना प्रभारी नवीन कुमार और रेंजर संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, 25 की संख्या में गांव घूम रहे हाथी
दरअसल, हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी पिछले 5 दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था. इसी बीच हाथी उमेडंडा पंचायत के कंडेर स्थित मुख्य सड़क किनारे कर्बला टोंगरी में घुस आया. जिसके बाद हाथी देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ के कारण हाथी भयभीत होकर भागता फिर रहा था. इसी क्रम में हाथी ने अलग-अलग जगह पर दो लोगों को कुचल डाला. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति में से एक उमेडंडा इंडियन बैंक के समीप मुख्य सड़क के पास रहने वाला शंभु नाथ नायक और दूसरा सोसई पोल्ट्री फार्म कर्मी अनिरूद्ध साहू लोहरदगा मेरले का निवासी था.
इधर, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा की राशि देने की घोषणा और तत्काल एक लाख रुपये की राशि अंतिम संस्कार के लिए दी गई. वहीं, फार्म के मालिक द्वारा भी मृतक मजदूर के परिजन को एक लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं, पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.