रांची में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मां-बेटी सब्जी तोड़ने के लिए खेत में गई थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ.
रांचीः मां बेटी की दर्दनाक मौत, सब्जी तोड़ने के दौरान करंट लगने से हुआ हादसा - रांची में खेत में गई मां बेटी की करंट लगने से मौत
रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा कि खेत से सब्जी तोड़ने के दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
मां बेटी की दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बालूलाल पर बोला हमला, कहा- वो रंग बदलने में हैं माहिर
सुबह में दी गई पुलिस को सूचना
पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मंगलवार की सुबह दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. थाना प्रभारी के अनुसार करंट की वजह से दोनों मां-बेटी की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के समय की जानकारी भी मिल जाएगी.