झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में दो बाइक की टक्कर, दो लोगों की मौत - Collision Between Two Bikes

रांची के रातु थाना (Ratu Police Station) क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत (Death of Two People) हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को शव सौंप दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat
दोनों की मौत

By

Published : Aug 3, 2021, 12:08 PM IST

रांची: जिला के रातु थाना (Ratu Police Station) क्षेत्र में केवला मोड़ के पास दो बाइक में टक्कर (Collision Between Two Bikes) हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढे़ं: सरायकेला में काल बन गई कुजू, उफनती नदी में समा गईं मां और बेटी, बेटे का नहीं लगा पता

जानकरी के अनुसार ग्लैमर और पल्सर बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें ग्लैमर बाइक (जेएच 01बीआर 4071) के चालक श्रवण महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. श्रवण कृषक उच्च विद्यालय के शिक्षक थे. वहीं बाइक पर सवार पंकज कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया. जबकि पल्सर बाइक (01डीजेड 2227) के चालक तिगरा टिकरा टोली निवासी पंकज गोप के सिर में गंभीर चोट लगी. उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

दो बाइक में आमने-सामने से टक्कर


स्कूल से छुट्टी होने के बाद श्रवण महतो और पंकज कुमार बाइक से अपने घर हिसरी जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पंकज गोप की बाइक श्रवण की बाइक से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को शव सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details